Friday, 16 March 2018

14000 रुपये से कम कीमत वाले ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप बजट रैंज में लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये ख़बर आपके काम की हो सकती है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां कई लैपटॉप्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में हम आपको 16000 रुपये से कम कीमत वाले लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आ सकते हैं आपको पसंद।

RDP ThinBook Atom Quad Core 7th Gen: लैपटॉप का डिस्प्ले 11.6 इंच का है। डिवाइस 62 बिट पर रन करता है। डिवाइस में 7th जेनरेशन का एटम क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। इसके साथ डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 13,990 रुपये में मिल रहा है।

Asus E203NA-FD026T- आसुस के इस लैपटॉप की अमेजन पर 13,990 रुपये कीमत है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 3 जीबी का रैम है। ये 32 जीबी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 



Price:  ₹13,990



Lava Helium Atom Quad Core 7th Gen: सिल्वर कलर के इस लैपटॉप की फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये कीमत है। डिवाइस का डिस्प्ले 12.5 इंच का है और इसका भार 1.31 किलो है। डिवाइस में 7th जेनरेशन का एटम क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस 64 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 



Price: 12,999
   
Iball Atom Quad Core: ब्लैक कलर के इस लैपटॉप की फ्लिपकार्ट पर 11,200 रुपये कीमत है। डिवाइस का डिस्प्ले 11.6 इंच का है। इसमें इंटेल एटम क्वॉड कोर का प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 32 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।



Price: ₹10,900

No comments:

Post a Comment